सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

व्यवस्थाविवरण 5:6 का अर्थ क्या है ? Step-by-step

 व्यवस्थाविवरण 5:6 का अर्थ क्या है ? Step-by-step 




यह वचन परमेश्वर के चरित्र और मनुष्य के साथ उसके संबंध की नींव रखता है।

तेरा परमेश्वर यहोवा जो तुझे दासत्व के घर आर्यात् मिस्र देश में से निकाल लाया है वह मैं हूं।
यहोवा परमेश्वर अपना परिचय केवल एक महान सृष्टिकर्ता के रूप में नहीं देते बल्कि एक व्यक्तिगत उद्धारकर्ता के रूप में देते हैं।





 वह अपने आप को यहोवा The LORD कहकर पहचान देते हैं, जिसका अर्थ है मैं जो हूँ सो हूँ यानी 
  परमेश्वर आज्ञाएं देने से पहले बताते हैं कि वह कौन हैं और उन्होंने क्या किया है इसका मतलब है कि आज्ञापालन प्रेम और कृतज्ञता की प्रतिक्रिया होनी चाहिए न कि मुक्ति पाने का प्रयास।





  मिस्र फिरौन शैतान का प्रतीक है इस्राएल उसके अधीन था, जो उनसे से क्रूरता से काम करवाता था। आत्मिक रूप से यह उस स्थिति को दर्शाता है जहाँ मनुष्य पाप की शक्ति और स्वार्थ के अधीन होकर कष्ट भोगता है।
  मिस्र संसार और उसकी इच्छाओं का प्रतीक है जो हमें सच्चे जीवन से बांधे रखती है।




What is the meaning of Deuteronomy 5:6?


  हर व्यक्ति जन्म से ही एक आत्मिक दासत्व पाप की स्थिति में होता है जो तुझे निकाल लाया है मसीह में मुक्ति
यहोवा का कार्य यानी निकाल लाना उद्धार करना आत्मिक रूप से दर्शाता है ।






व्यवस्थाविवरण 5:6 का अर्थ क्या है ? Step-by-step 



 जिस प्रकार परमेश्वर ने अपनी सामर्थ्य से इस्राएलियों को मिस्र से बाहर निकाला उसी प्रकार उसने यीशु मसीह के द्वारा हमें पाप और मृत्यु के बंधन से मुक्त किया है। मसीह का बलिदान हमें आत्मिक मिस्र से छुड़ाने वाला महान कार्य है।





 इस्राएल ने स्वयं को नहीं बचाया। परमेश्वर ने पहल की। इसी तरह, उद्धार हमारे कामों से नहीं बल्कि परमेश्वर की अनुग्रह से होता है।
  बाहर निकाले जाने का अर्थ है एक नए जीवन और एक नए जीवन में प्रवेश करना जहाँ परमेश्वर हमारा राजा और हम उसके लोग हैं।

यह वचन दो सबसे महत्वपूर्ण सच्चाइयों पर बल देता है 




   परमेश्वर आपका उद्धारकर्ता है।
  चूंकि उसने आपको बचाया है इसलिए अब आप उसके हैं और उससे प्रेम करने और उसकी आज्ञाओं का पालन करने के लिए बाध्य हैं जो अगले वचनों में दी गई हैं ।



यह वचन हमें याद दिलाता है कि आज्ञापालन से पहले उद्धार आता है हम इसलिए आज्ञा मानते हैं क्योंकि हम बचाए गए हैं ।


आमीन जय मसीह की god bless you 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bible fhoto free images download 4k ?

 Bible fhoto free images download 4k ? Bible fhoto free images download 4k ?

भटकती हुई भेड़ो का यह द्रष्टान्त सीखो ?

 भटकती हुई भेड़ो का यह द्रष्टान्त सीखो  प्रभु यीशु मसीह अक्सर लोगों को परमेश्वर के राज्य के बारे में सिखाने के लिए साधारण कहानियों दृष्टांतों का उपयोग करते थे। एक बार उन्होंने फरीसियों और शास्त्रीय पंडितों को देखकर यह दृष्टांत सुनाया भटकती हुई भेड़ो का यह द्रष्टान्त सीखो ?  तुम में से कौन है जिस की सौ भेड़ें हों और उन में से एक खो जाए तो निन्नानवे को जंगल में छोड़कर उस खोई हुई को जब तक मिल न जाए खोजता न रहे? और जब मिल जाती है, तब वह बड़े आनन्द से उसे कांधे पर उठा लेता है। और घर में आकर मित्रों और पड़ोसियों को इकट्ठे करके कहता है मेरे साथ आनन्द करो क्योंकि मेरी खोई हुई भेड़ मिल गई है। मैं तुम से कहता हूं कि इसी रीति से एक मन फिरानेवाले पापी के विषय में भी स्वर्ग में इतना ही आनन्द होगा जितना कि निन्नानवे ऐसे धमिर्यों के विषय नहीं होता जिन्हें मन फिराने की आवश्यकता नहीं या कौन ऐसी स्त्री होगी जिस के पास दस सिक्के हों और उन में से एक खो जाए तो वह दीया बारकर और घर झाड़ बुहार कर जब तक मिल न जाए, जी लगाकर खोजती न रहे ? और जब मिल जाता है तो वह अपने सखियों और पड़ोसिनियों को इकट्...

Bible के अनुसार संसार के अन्त से पहले ऐसे होंगे मनुष्य ?

Bible के अनुसार संसार के अन्त से पहले ऐसे होंगे मनुष्य ? और यह पहिले जान लो, कि अन्तिम दिनों में हंसी ठट्ठा करने वाले आएंगे, जो अपनी ही अभिलाषाओं के अनुसार चलेंगे। 2 पतरस 3:3 और कहेंगे, उसके आने की प्रतिज्ञा कहां गई? क्योंकि जब से बाप-दादे सो गए हैं, सब कुछ वैसा ही है, जैसा सृष्टि के आरम्भ से था? 2 पतरस 3:4 वे तो जान बूझ कर यह भूल गए, कि परमेश्वर के वचन के द्वारा से आकाश प्राचीन काल से वर्तमान है और पृथ्वी भी जल में से बनी और जल में स्थिर है। 2 पतरस 3:5 इन्हीं के द्वारा उस युग का जगत जल में डूब कर नाश हो गया। 2 पतरस 3:6 पर वर्तमान काल के आकाश और पृथ्वी उसी वचन के द्वारा इसलिये रखे हैं, कि जलाए जाएं; और वह भक्तिहीन मनुष्यों के न्याय और नाश होने के दिन तक ऐसे ही रखे रहेंगे॥ 2 पतरस 3:7 हे प्रियों, यह एक बात तुम से छिपी न रहे, कि प्रभु के यहां एक दिन हजार वर्ष के बराबर है, और हजार वर्ष एक दिन के बराबर हैं। 2 पतरस 3:8 प्रभु अपनी प्रतिज्ञा के विषय में देर नहीं करता, जैसी देर कितने लोग समझते हैं; पर तुम्हारे विषय में धीरज धरता है, और नहीं चाहता, कि कोई नाश हो; वरन यह कि सब को मन फिराव का अवसर...