सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बाईबल हमें क्या सिखाती है। bible hamen kya sikhaate hai

 पवित्र आत्मा बाईबल हमें क्या सिखाते है। pavitr aatma baeebal hamen kya sikhaate hai



बाईबल हमें जीवन के हर पहलू के लिए गहन और व्यावहारिक शिक्षाएँ देती है। ये शिक्षाएँ आत्मिक नैतिक और व्यवहारिक होती हैं।

 बाईबल हमें यह सिखाती है कि परमेश्वर एक है, वह प्रेम और न्याय का स्रोत है, और वह सृष्टि का रचयिता है।


 बाईबल हमें क्या सिखाती है। 



 बाईबल हमें यह बताती है कि सभी मनुष्य पापी हैं और परमेश्वर से दूर हो गए हैं।
  बाईबल की केंद्रीय शिक्षा यह है कि परमेश्वर ने अपने पुत्र यीशु मसीह को इस संसार में भेजा। यीशु पर विश्वास करने और उनके बलिदान को स्वीकार करने से पापों की क्षमा और अनंत जीवन मिलता है।







 बाईबल हमें यह सिखाती है कि परमेश्वर अपनी आत्मा के द्वारा हमें मार्गदर्शन देते हैं आत्मिक शक्ति देते हैं और हमें पवित्रता में बढ़ने में हमारी मदद करते हैं।
 बाईबल हमें यह सिखाती तू परमेश्वर से अपने सारे मन और अपने सारे प्राण और बुद्धि से प्रेम करो और अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम करो।

पवित्र आत्मा बाईबल हमें क्या सिखाते है। 



 बाईबल हमें यह सिखाती है कि हमें दूसरों को वैसे ही क्षमा करना चाहिए जैसे परमेश्वर हमें क्षमा करते हैं और हमें दयालु तथा करुणामय होना चाहिए।
 बाईबल हमें सिखाती है घमंड को छोड़कर नम्र बनने और दूसरों की सेवा करने को प्रोत्साहित करती है।


बाईबल हमें क्या शिक्षा देती है 



  यह झूठ बोलने चोरी करने व्यभिचार करने या लालच करने जैसी बुराइयों से दूर रहने के लिए कहती है और 
  हर परिस्थिति में परमेश्वर पर भरोसा रखने और प्रार्थना के द्वारा उससे जुड़े रहने का महत्व सिखाती है और 
  पति-पत्नी माता-पिता-संतान और मित्र-संबंधों के लिए स्वस्थ और प्रेमपूर्ण सिद्धांतों की स्थापना करती है।




संक्षेप में 
 परमेश्वर का प्रेम और यीशु मसीह के माध्यम से उद्धार।
  दूसरों के साथ प्रेम न्याय और ईमानदारी से व्यवहार करना चाहिए 
बाइबल हमें एक नापने का पैमाना देती है जिससे हम सच्चाई को पहचान सकें और जीवन के कठिन प्रश्नों के उत्तर पा सकें।

Ameen jay maseh ki God bless 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bible fhoto free images download 4k ?

 Bible fhoto free images download 4k ? Bible fhoto free images download 4k ?

Bible के अनुसार संसार के अन्त से पहले ऐसे होंगे मनुष्य ?

Bible के अनुसार संसार के अन्त से पहले ऐसे होंगे मनुष्य ? और यह पहिले जान लो, कि अन्तिम दिनों में हंसी ठट्ठा करने वाले आएंगे, जो अपनी ही अभिलाषाओं के अनुसार चलेंगे। 2 पतरस 3:3 और कहेंगे, उसके आने की प्रतिज्ञा कहां गई? क्योंकि जब से बाप-दादे सो गए हैं, सब कुछ वैसा ही है, जैसा सृष्टि के आरम्भ से था? 2 पतरस 3:4 वे तो जान बूझ कर यह भूल गए, कि परमेश्वर के वचन के द्वारा से आकाश प्राचीन काल से वर्तमान है और पृथ्वी भी जल में से बनी और जल में स्थिर है। 2 पतरस 3:5 इन्हीं के द्वारा उस युग का जगत जल में डूब कर नाश हो गया। 2 पतरस 3:6 पर वर्तमान काल के आकाश और पृथ्वी उसी वचन के द्वारा इसलिये रखे हैं, कि जलाए जाएं; और वह भक्तिहीन मनुष्यों के न्याय और नाश होने के दिन तक ऐसे ही रखे रहेंगे॥ 2 पतरस 3:7 हे प्रियों, यह एक बात तुम से छिपी न रहे, कि प्रभु के यहां एक दिन हजार वर्ष के बराबर है, और हजार वर्ष एक दिन के बराबर हैं। 2 पतरस 3:8 प्रभु अपनी प्रतिज्ञा के विषय में देर नहीं करता, जैसी देर कितने लोग समझते हैं; पर तुम्हारे विषय में धीरज धरता है, और नहीं चाहता, कि कोई नाश हो; वरन यह कि सब को मन फिराव का अवसर...

पवित्र bible images

 पवित्र bible images  पवित्र bible images